भिलाई 25 जून 2025। कोविड-19 के बाद भारत में मेडिकल ऑक्सीजन व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए किए गए प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली है। ग्लोबल ऑक्सीजन एलायंस द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ राज्य के कार्यों को सराहा गया है, जिसमें डॉ. अनिल शुक्ला, संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सरगुजा का नाम शामिल है।ग्लोबल ऑक्सीजन एलायंस एक अंतरराष्ट्रीय साझेदारी है, जो विकासशील देशों में सतत ऑक्सीजन प्रणाली के निर्माण के लिए काम करती है।रिपोर्ट में उल्लेख है कि छत्तीसगढ़ ने WJCF/ CHAI के सहयोग से जिला ऑक्सीजन समितियों का गठन, तकनीशियनों का प्रशिक्षण और ऑक्सीजन उपकरणों के अनुरक्षण के लिए ठोस योजनाएं लागू कीं। डॉ. शुक्ला ने कहा,”ऑक्सीजन प्रणाली को जमीनी स्तर तक सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता रही है, जिससे हर ज़रूरतमंद को समय पर जीवनरक्षक सहायता मिल सके। यह सम्मान छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण का प्रमाण है। डॉ शुक्ला ने अपने कार्यों के बदौलत हर जिले नाम रौशन किए है। अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक सम्मानित कर चुके हैं।
छत्तीसगढ़ के डॉ. अनिल शुक्ला की ग्लोबल रिपोर्ट में चर्चा,,,,, हर ज़रूरतमंद को समय पर जीवनरक्षक सहायता मिल सके
 
            Chhattisgarh no.1 News Portal
        
				                    Leave a comment
				            
            


 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
        