दुर्ग, 23 जून 2025/ आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिलाई में शैक्षणिक सत्र 2025-26 एवं 2026-27 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गया है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 जून 2025 तक वेबसाईट cgiti.admissions.nic.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिलाई से प्राप्त जानकारी अनुसार इस वर्ष संस्थान में कुल 1180 सीटें 26 विभिन्न व्यवसायों पर उपलब्ध है, जिसमें कोपा फाउन्ड्रीमेन, मेसन, स्टेनो हिन्दी, स्टेनो अंग्रेजी, डीजल मैकेनिक, ट्रेक्टर मैकेनिक, वेल्डर, वेल्डर डीएसटी, वेल्डर एवं वुड वर्क टेक्निीशियन, एडिटिव मैनुफेक्चिरिंग टेक्नीशियन (3डी प्रिटिंग), मैनुफेक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एंड ऑटोमेशन, डीसीएम, असिस्टेंट टेक्नीशियन ड्राईवाल एंड फॉल-सीलिंग, मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल, डीएमसी, डीएमएम, विद्युतकार, इलेक्ट्रानिक्स, फिटर, उपकरण यांत्रिकी, मशीनिष्ट, मोटर मैकेनिक व्हीकल, आरएसी, टर्नर, वायरमेन शामिल है। प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी संस्थान की वेबसाईट या सीधे आईटीआई भिलाई से प्राप्त किया जा सकता है।
आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिलाई में प्रवेश हेतु 25 जून 2025 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment