भिलाई 23 जून 2025। शहर के प्रतिष्ठित मिलनसार भिलाई इस्पात संयंत्र टीपीएल विभाग के कार्यरत वरिष्ठ भाजपा नेता मैत्री नगर रिसाली निवासी योगेंद्र कुमार पांडेय मुन्ना निधन हैदराबाद में हो गया है। लंबे समय से हुए अस्वस्थ चल रहे थे। इलाज के लिए यशोदा हॉस्पिटल हैदराबाद भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज निरंतर जारी था । देर रात डॉक्टर की टीम ने निधन की घोषणा कर दी। वे 56 वर्ष के थे ,उनका अंतिम संस्कार मंगलवार 24 जून को भिलाई में किया जाएगा। उनका शव सड़क मार्ग से भिलाई लाया जा रहा है। उनकी अंतिम यात्रा निज निवासी से निकाली जावेगी। उक्त जानकारी उनके मित्र हितेश भाई पटेल ने दी है। जैसे ही निधन का खबर मित्र, यारों राजनेताओं को लगा शोक की लहर फैल गई।
भिलाई शहर शोक में डूबा: हैदराबाद में इलाज के दौरान मुन्ना पांडे का निधन,,,,, अंतिम संस्कार का कार्यक्रम 24 जून को

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment