भिलाई। 15 जून, 2025, (सीजी संदेश) : दुर्ग पुलिस ने डिजिटल अस्टेट कर 54,90000 रूपये के सायबर फ्राड करने वाले चार आरोपियों को लखनऊ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। मामला नेवई थाना अंतर्गत प्रगति नगर रिसाली का है। जहां डेढ़ माह पूर्व नकली सीबीआई अधिकारी बनकर विडियो काल कर बुजुर्ग व्यक्ति को मनी लांड्रिंग में गिरफ्तारी का भय दिखाकर अलग अलग खातों में किस्तों में रकम डलवाई। पुलिस ने तकनीकी सहायता से बैक की जानकारी प्राप्त की और उत्तर प्रदेश के लखनउ से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन एवं आधार कार्ड को जप्त किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया नम्रता चन्द्राकर निवासी प्रगति नगर रिसाली के द्वारा थाना नेवई में आवेदन पेश किया कि 29 अप्रैल को मोबाईल 8473927649, 7077631410 एवं 7818090229 के धारक द्वारा स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताकर आवेदिका के पिता को विडियो काल कर उनके नाम का केनरा बैक का खाता को नरेश गोयल को बेचे हो जिसमें 02 करोड़ रू का मनी लांड्रिंग हुआ है, उनका सहयोग करने कहकर सभी सदस्यों की संपत्ति की सारी जानकारी लेकर, गिरफ्तारी का भय दिखाकर अलग अलग खातें व किस्तों में 29 अप्रैल से 29 मई के मध्य 54,90,000 रू छलपूर्वक जमा कराकर ठगी करने के सबंध में पेश किया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना नेवई में धारा 318(4) बीएनएस 67 (डी) आई.टी.एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी मोबाईल धारक एवं लाभार्थी बैक खाता धारक की तकनीकी सहायता से एवं बैक से जानकारी प्राप्त की गई। आरोपी लखनउ उ.प्र. का होना पाए जाने पर आरोपी की पतासाजी हेतु टीम रवाना की गई। लखनऊ में संदेही दीपक गुप्ता, राजेश विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार, शुभम श्रीवास्तव की पतासाजी कर प्रकरण के संबंध में पूछताछ करने पर बताए आरोपी कृष्ण का परिचय, सोहित के माध्यम से शुभम श्रीवास्तव से हुआ, आरोपी दीपक गुप्ता कृष्ण कुमार का दोस्त है जिसने बताया कि मोहल्ले का निवासी राजेश विश्वकर्मा का यूनियन बैक शाखा पी.एन. रोड लखनउ में है जिसने फ्राड के रकम के लिये अपने खाता को दिया एवं धोखाधड़ी में सहयोग करने के लिये तैयार हुआ। राजेश के यूनियन बैक खाता में 29 मई को 09 लाख रूपये फ्राड का रकम आया जिसे राकेश द्वारा सेल्फ चेक के माध्यम से रकम को निकलकर राजेश कृष्णा, और दीपक को शुभम ने कमीशन के तौर पर 36 हजार रूपये दिया और शेष 08 लाख 64 हजार अपने पास रखा और अपने अन्य साथी लाईक, राज, फबैलो और उज्जवल को अपना कमीशन लेकर दिया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं आधार कार्ड को विधिवत जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य जानकारी हेतु पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आनंद शुक्ला थाना प्रभारी नेवई, उप. निरी. सुरेन्द्र तारम, सउनि रामचंद्र कंवर, प्रआर सूरज पांडेय, आरक्षक रवि बिसाई एवं सायबर टीम का महत्तवपूर्ण योगदान रहा है।
गिरफ्तार आरोपी: –
1. दीपक गुप्ता उम्र 19 साल निवासी थाना हजरत गंज जिला लखनउ उत्तर प्रदेश।
2. राजेश विश्वकर्मा उर्फ राजू पेंटर उम्र 36 साल निवासी थाना हजरत गंज जिला लखनउ उत्तर प्रदेश।
3. कृष्ण उर्फ कृष उम्र 19 साल निवासी थाना हजरत गंज जिला लखनउ उत्तर प्रदेश।
4. शुभम श्रीवास्तव उम्र 25 साल निवासी  त्रिवेणी नगर लखनउ उत्तर प्रदेश।



 
             
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
        