भिलाई। 07 जून, 2025, (सीजी संदेश) : सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की बार एवं रॉड मिल (बीआरएम) की संकल्पित टीम ने 5 जून 2025 को 12 मिमी टीएमटी बार में 3381 टन (1642 बिलेट्स) का उत्पादन कर एक नया ‘दिवस कीर्तिमान’ स्थापित किया। इससे पूर्व यह कीर्तिमान 26 सितंबर 2024 को 3368 टन (1635 बिलेट्स) का था।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार ने शॉप फ्लोर पहुँचकर बीआरएम की समर्पित टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि “बीआरएम की निरंतर सफलता में प्रत्येक कर्मचारी का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस प्रकार की सामूहिक उपलब्धियाँ भविष्य में बड़ी सफलताओं की नींव रखती हैं।”
विभागाध्यक्ष एवं मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम) योगेश शास्त्री ने पूरी मिल बिरादरी को बधाई देते हुए कहा कि, “यह सफलता समर्पण, टीम भावना और उत्कृष्ट कार्य संस्कृति का प्रमाण है। टीमवर्क, समयबद्ध मेंटेनेंस और विभागीय समन्वय ने इस उपलब्धि को संभव बनाया है। श्री शास्त्री ने कहा कि टीम आगामी लक्ष्यों के लिए दृढ़ संकल्पित है और भविष्य में भी इसी तरह श्रेष्ठ प्रदर्शन करती रहेगी। उन्होंने प्रबंधन, यूनियन तथा सभी सहयोगी विभागों के निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बीआरएम के महाप्रबंधकगण एस.एन. त्रिपाठी, आशीष, शाश्वत मोहंती, शिखर तिवारी तथा उप महाप्रबंधक तुषार श्रीखंडे सहित अन्य अधिकारियों ने भी मिल बिरादरी को बधाई और शुभकामनाएँ दीं तथा आगे भी नये कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।
बीआरएम ने लगातार अपने उत्पादों की श्रृंखला को समृद्ध करते हुए अनेक चुनौतीपूर्ण प्रोफाइल रोलिंग में सफलता पाई है, जो इस बात का प्रमाण है कि मिल तकनीकी दक्षता और कुशल मानव संसाधन के समन्वय से लगातार उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर है। मिल, उच्च गुणवत्ता के उत्पादों के निर्माण के साथ विभिन्न औद्योगिक और निर्माण क्षेत्रों की माँगों को कुशलतापूर्वक पूरा कर रहा है।



 
             
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
        