भिलाई 29 मई 2025। छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने बीएसपी एंसिलरी एशोसिएशन की बैठक में शिरकत की। बीएसपी एंसिलरी के तमाम पदाधिकारी ने उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन का स्वागत और सम्मान किया। एसोसिएशन ने उद्योग मंत्री को बीएसपी से सम्बंधित तमाम तरह की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि लगातार लंबे समय से एंसिलरी बीएसपी के लिए काम कर रही हैं, लेकिन फिर भी भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा उन्हें अपेक्षा के अनुरूप सहयोग नहीं मिल पा रहा है। भिलाई नगर निगम द्वारा लगाए जाने वाले निर्यात कर को लेकर भी उन्होंने उद्योग मंत्री से शिकायत की। उद्योग मंत्री ने कहा कि हालांकि छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में इस तरह से किसी नगर निगम के द्वारा निर्यात कर नहीं वसूला जाता है,लेकिन फिर भी चुकी वह शहर की सरकार है और उनकी अपनी राजस्व की मजबूरियां है।अगर भिलाई नगर निगम ने निर्यात कर वसूलने की बात कही है तो वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से इस संबंध में चर्चा कर अवगत कराएंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष रतन दास गुप्ता ,महासचिव श्याम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश चावड़ा ,उपाध्यक्ष प्रितपाल सिंह ,शशि भूषण ,चरणजीत सिंह गिल ,सचिव वरुण घोष ,अशोक जैन ,रवि शंकर मिश्रा,मुख्य समन्वयक अवि सहगल ,सुरेश बोपचे अरनव झाम, अनिल गुप्ता ,द राय चौधरी ,योगेश गुप्ता, हरीश मुदलियार,गौरव रोजिंदार ,राजू गोयलश्री हरि प्रकाश सिंह,प्रेमचंद लालवानी,चरणजीत सिंह खुराना ‘गुरपाल सिंहश्री उमेश चितलांगिया, ए एन सिंह ,महेश जायसवाल,अमित बहादुर माथुर ,प्रेमचंद देवांगन प्रदीप हांडा, शिव यादव,अनिकेत सिंह ,विशेष अतिथि के रूप में, उमेश शीतलांगिया एवं एन सिंह उपस्थित थे।
बीएसपी एंसिलरी पदाधिकारी ने राजस्व मंत्री से की शिकायत,,,, भिलाई इस्पात संयंत्र और निर्यात कर पर लगाए लगाम
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



