भिलाई। 26 मई, 2025, (सीजी संदेश) : मामूली बात पर कहासुनी के बाद नई दुकान की कैंची से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने घटना के तत्काल बाद धरदबोचा है।आरोपी को धारा 296, 351(3), 109 बी.एन.एस. के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
पुलिस से मिले जानकारी के अनुसार प्रार्थी अमित साहू ने थाना में हाजिर होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना 25 मई को अपने दोस्त मालिक राम साहू व मोहल्ले का अमर साहू उर्फ रेमटा के साथ गुपचुप खाने सप्ताहिक बाजार कुम्हारी गया था। गुपचुप खाते समय करीब रात 08:30 बजे आरोपी सुनील उर्फ अण्डा सेन आया और अमर साहू उर्फ रेमटा को रेमटा रेमटा बोलने लगा जिसे रेमटा बोलने से मना किया तो मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर पहले हाथ मुक्का से मारपीट करने के बाद अपने शैलून दुकान में गया वहां से कैची लेकर आया और प्रार्थी के पेट में तथा गवाह मालिक राम साहू के बांये बांह को मारकर प्राण घातक चोट पहुंचाया है। कुम्हारी पुलिस द्वारा घटना के बाद आरोपी सुनील सेन उर्फ अण्डा का पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के द्वारा अपराध धारा का घटित करना सबूत पाये जाने से 26 मई को 13:00 बजे गिरफ्तार किया गया।उक्त कार्यवाही में निरी. जे आर कुर्रे, आरक्षक पंकज पटेल, आर. लेखराज निषाद, आर. कविंद साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अपराध क्रमांक : 89/2025
धारा : 296, 351(3), 109 बी.एन.एस.
आरोपी : सुनील सेन उर्फ अण्डा पिता राजेन्द्र सेन उम्र 18 साल पता 320 कालोनी वार्ड क्रं 08 कुम्हारी थाना कुम्हारी जिला दुर्ग (छग)



 
             
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
        