भिलाई। 25 मई, 2025, (सीजी संदेश) : ग्राम पीसेगांव निवासी रेखलाल साहू बैंक ऑफ़ बड़ौदा में काम करता है। जिसे 25 मई के शाम करीबन 7/30 बजे इसके घर में प्रार्थी, उसके पिताजी, माता श्रीमति सुमित्रा रजक, पत्नी श्रीमति मोनिका व अन्य सदस्य थे कि गांव के गजेंद्र सेन उर्फ़ राजा सेन एवं योगेंद्र सेन उर्फ़ पिंटू सेन रॉड व ईंट लेकर घर में जबरदस्ती घुसे व पेंटिंग काम करने का पैसा मांगने के बात पर गंदी गंदी गाली गलौच कर मेरे भाई नीलकंठ रजक को रॉड व ईंट से जान से मारने के इरादे से सिर में हमला कर चोंट पहुंचाए है। जिससे सिर से खून निकला है। घटना को गांव के ललित यादव व विनय निर्मलकर देखें है। योगेंद्र सेन उर्फ़ पिंटू एवं गजेंद्र सेन उर्फ़ राजा सेन को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड लिया जाता है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पुलगांव निरीक्षक पुष्पेंद्र भट्ट, उप निरीक्षक खेलन सिंह साहू एवं थाना पुलगांव स्टाफ की सराहनीय योगदान रहा।
नाम आरोपी
01. गजेन्द्र सेन उर्फ राजा सेन निवासी ग्राम पिसेगांव
02. योगेंद्र सेन उर्फ पिंटू निवासी पिसेगांव
घर में घुस कर जानलेवा हमला कर मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment