भिलाई तीन 18 मई 2025। कुतुबे भिलाई हजरत सैय्यद बाबा रहमतुल्लाह अलैह का 72 वां उर्स पाक भाईचारा महोत्सव 22 से 25 मई तक भिलाई तीन मे मनाया जायेगा। प्रथम दिवस 22 मई को फजर नमाज बाद गुस्ल मजार पाक- परचम कुशाई, कुरान खानी एवं फातेहा होगी। इसी दिन शाम शाही संदल मजार शरीफ से निकलकर शहर का भ्रमण करते हुए आस्ताने आलिया पहुंचकर चादर पोशी की रस्म अदा की जायेगी। रात में जलसा में मौलाना नोमान अख्तर फैकुल जमाली (नवादा) के अलावा मुफ्ती जलालुद्दीन रजवी, तौकीर अशरफी, अख्तर काशिपु, नसीम तथा आदि होगें। 23 मई को शब्बीर सदाकत साबरी व रईश मियां के मध्य कव्वाली मुकबला होगा। तीसरे दिन इन्टरनेशनल कव्वाल रईस अनीस सावरी की कव्वाली आयोजित है। कार्यकारी अध्यक्ष मो. नजरूल इस्लाम ने यह जानकारी दी।
शहर में इंटरनेशनल कव्वाल का जंगी मुकाबला,,,,,कुतुबे भिलाई हजरत सैय्यद बाबा रहमतुल्लाह अलैह का 72 वां उर्स पाक
 
            Chhattisgarh no.1 News Portal
        
				                    Leave a comment
				            
            


 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
        