रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसूया उईके से मिलकर छत्तीसगढ़ के वर्तमान राज्य सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी, शराबबंदी एवं निष्क्रियता के संबंध में शिकायत पत्र सौंपा है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि महामारी कोविड-19 से निपटने शराबबंदी एवं जिन मुख्य वादों के साथ कांग्रेस सरकार सत्ता में आयी, शराबबंदी उनमें से एक प्रमुख वादा था। अब अठारह महीने होने के बाद इस कोरोना महामारी के समय शराबबंदी तो दूर कांग्रेस सरकार ने शराब की घर पहंच सेवा शुरू किया है। इसी तरह का मामला मजदूरों से संबंधित है। प्रदेश के लाखों श्रमिक अनेक राज्यों में ठोकरें खा रहे हैं। उन्हें प्रदेश वापस लाने और राहत पहुंचाने की कोई कार्ययोजना इस सरकार के पास नहीं दिखती है। प्रदेश के किसानों को भी उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। उनसे भी वादाखिलाफी हुई है। क्योंकि कांग्रेस सरकार, विपक्ष एवं जनता द्वारा उठायी हर आवाज़ को लगातार अनसुना कर रही है, अतः आपसे निवेदन है कि निम्नलिखित निर्णय के लिए सरकार को निर्देशित करने का कष्ट करेंगी 1 – प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू हो।
2 – होम डिलीवरी का आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त हो।
3 – प्रदेश के बाहर फंसे मजदरों को लाने स्पष्ट कार्ययोजना बनायी जाय।
4 – प्रवासी मजदरों को अंतरिम राहत के बतौर कम से कम हजार रुपया उन्हें दिया जाय।
5 – किसानों को धान की कीमत के अंतर की राशि तुरंत उपलब्ध कराया जाय।
6 – किसानों का दो वर्ष का बकाया बोनस भी तुरंत जारी किये जाएं।19 फरवरी को टोकन जारी किया गया है उसकी खरीदी शीघ सुनिश्चित किया जाय।
7 – अन्य प्रदेशों से जो लोग विधिवत पास लेकर आ रहे हैं उनकी वापसी की सुगम अव्यवस्था हो। उन्हें प्रदेश की सीमा से वापस जाने को विवश होना पड़ रहा है। उन्हें प्रदेश में आने देने की सहज व्यवस्था हो।
8 – महामारी ‘कोविड-19’ से निपटने शासन क्या-क्या इतज़ाम कर रही है, प्रदेश सरकार ने कहां क्या-क्या खर्च किये हैं, इसकी मदवार जानकारी सार्वजनिक की जाय।
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि महामहिम इन मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शासन को निर्देशित करेंगी। इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के अलावा बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सरोज पांडे, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अजय चंद्राकर सहित अन्य पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी के राज्य भारतीय जनता पार्टी के उपस्थित थे।
जिन मुख्य वादों के साथ कांग्रेस सरकार सत्ता में आयी उन्हें भूली, शराबबंदी तो दूर अब घर भी पहुंचा रही है, किसानों के साथ भी की वादाखिलाफी : डॉ. रमन सिंह
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment