भिलाई 3 मई 2025। पावरलिफ्टिंग इंडिया द्वारा 5 से 12 मई 2025 तक देहरादून उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाली एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु भिलाई की राष्ट्रीय पदक विजेता पावरलिफ्टर कुमारी प्रेरणा नथवानी का चयन भारतीय टीम में महिला खिलाड़ी के रूप में किया गया है। कृष्णा साहू का चयन भारतीय टीम के प्रशिक्षण व राष्ट्रीय निर्णायक / जूरी मेंबर के रूप में हुआ है । उल्लेखनीय है कि प्रेरणा ने (श्री गंगानगर, राजस्थान) में संपन्न राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है । प्रेरणा के लिए यह पहला अवसर है जब वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भारतीय पावरलिफ्टिंग टीम में हिस्सा लेने को तैयार है । श्री कृष्णा साहू का भारतीय टीम में प्रशिक्षक एवं निर्णायक के रूप में चयनित होने का यह 19 वा अवसर है, इससे पूर्व इन्होंने खिलाड़ी के रूप में 15 अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक जीता और भारत देश, छत्तीसगढ़ राज्य एवं भिलाई इस्पात संयंत्र का गौरव बढ़ाया है । इन उपलब्धियों के कारण पावरलिफ्टिंग खेल में इन्हें मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 1992 में विक्रम खेल पुरस्कार तथा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वर्ष 2002 में गुंडाधुर खेल पुरस्कार तथा वर्ष 2016 में वीर हनुमान सिंह खेल पुरस्कार प्रदान किया गया है। बॉडी बिल्डिंग खेल में इन्हें मिस्टर मध्यप्रदेश, मिस्टर छत्तीसगढ़ एवं मिस्टर इंडिया का ख़िताब दिया गया है । वर्तमान में श्री कृष्णा साहू भिलाई इस्पात संयंत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं और खिलाड़ियों को पावरलिफ्टिंग तथा बॉडी बिल्डिंग खेल का प्रशिक्षण दे रहे हैं ।प्रेरणा नथवानी और कृष्णा साहू को भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक रिकेश सेन तथा छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग संघ के समस्त पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है ।
एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु भिलाई की राष्ट्रीय पदक विजेता पावरलिफ्टर कुमारी प्रेरणा नथवानी का चयन
 
            Chhattisgarh no.1 News Portal
        
				                    Leave a comment
				            
            


 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
        