भिलाई। 01 मई, 2025, (सीजी संदेश) : क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च सेक्टर 6 में 1 मई सुबह 6:00 बजे से 2 मई सुबह 6:00 बजे तक 24 घंटे की अनवरत प्रार्थना श्रृंखला प्रारंभ की गई, इसमैं हजारों की संख्या में मसीही सम्मिलित हों रहे हैं एवं चर्च के सेवक जो प्रार्थना मे अपना जीवन बिताते हैं लोगों ने इस विशेष प्रार्थना श्रृंखला के लिए अपना नामांकन कराया है जिसमें उन लोगों के लिए विशेष प्रार्थना की जा रही है जो जम्मू कश्मीर की हृदय विदारक आतंकी घटना मे अपने प्रिय जनों को खोये हुए है, कि परमेश्वर पिता उन परिवारो को संभाले और अपनी शांति उन्हें प्रदान करें साथ ही साथ अपनी मातृभूमि भारतवर्ष की समृद्धि के लिये, आपसी भाईचारे, देश की शांति के लिये प्रार्थना की जा रही है। प्रभु परमेश्वर से यह वरदान मांगा गया कि आतंकवाद की समस्या समाप्त हो, विभिन्न धर्मॉ का आपस का प्रेम संबंध बना रहे, मौसम के परिवर्तन के लिए भी प्रार्थना की गई कि किसानों को किसी तरह की हानि ना हो परमेश्वर अपने हाथ में सब नियंत्रण रखें। देश मे धन – धान्य बना रहे, कोई भूखे पेट ना सोने पाए, सेना को परमेश्वर बल बुद्धि हिम्मत से भरपूर करें l यह प्रार्थना अलग अलग स्थानों मे की जा रही हैं। प्रमुख रूप से उपस्थित जनों में रेवरेंट अर्पण तरुण, निर्मल कुजूर, आर के नाग, जे. ए नेल्सन, संदीप जशवंत, रेवरेंट सलीम ख़लको, पास्टर एस चंद्रशेखर, डॉ. कुमार, विनय लारेंस असीम कुंडू आदि उपस्थित थे।
जम्मू कश्मीर की आतंकी घटना मे अपने प्रिय जनों को खोये हुए लोगों के लिए क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च सेक्टर 6 में 1 से 2 मई तक 24 घंटे की अनवरत प्रार्थना श्रृंखला प्रारंभ की गई

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment