भिलाई 30 अप्रैल 2025 अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था भिलाई एवं स्व सहायता समुह के द्वारा अक्तितिहार मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की परम्परा के अनुसार मटके में पानी भर कर भेंट करने की परंपरा है।आज उसकी जगह जरूर मन्द आंगनबाड़ी के नन्हे बच्चों को पानी बोटल में ग्लुकोज़ घोल के साथ भेंट किया गया है। अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में विभाश्री साहु न्युयार्क द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा अक्ति तिहार की हार्दिक शुभकामनाएं दिया गया । संस्था की श्रीमती तेज साहु,श्रीमती नंदनी साहु, सुश्री शान्ता शर्मा की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी उरला बी .एम .वाय. जिला दुर्ग में आंगनबाड़ी के नन्हे बच्चों आज बौद्धिक विकास और मनोरंजन के लिए खेल भी खेले गए।
अक्ति तिहार के पावन पर्व पर बच्चों को मिली नई पानी बोतले ,,,, बौद्धिक विकास के लिए कई खेल, खेले

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment