जशपुर। 24 अप्रैल, 2025, (सीजी संदेश) : शराबी पिता के प्रतिदिन गाली गलौज और मारपीट से तंग आकर नाबालिक बेटी ने टंगिया से वार कर शराबी पिता की हत्या कर दी। घटना थाना बागबहार क्षेत्र की है। इस अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटों के भीतर सुलझा लिया और 15 वर्ष की नाबालिग बालिका को अपने पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बालिका के विरुद्ध थाना बागबहार में बी.एन.एस. की धारा 103(1) का अपराध पंजीबद्ध किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22 अप्रैल को थाना बागबहार में सूचना मिला कि पास के एक ग्राम का निवासी उम्र 50 साल का शव उसके खाट में पड़ा हुआ है, अज्ञात व्यक्ति के द्वारा टांगी से सिर में वारकर हत्या कर दिया गया है। थाना बागबहार द्वारा तत्काल मौके पर जाकर शव पंचनामा कार्यवाही कर पी.एम. कराया गया। मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध बी.एन.एस. की धारा 103(1) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की जाॅंच एफएसएल अधिकारी की उपस्थिति में किया गया। विवेचना के दौरान पाया गया कि 21 अप्रैल की रात्रि लगभग 09ः30 बजे उक्त बालिका अपने घर से निकलकर पड़ोस के घर के एक परिवार के यहां जाकर रोने लगी, परिवार के सदस्यों द्वारा उससे पूछा गया किः- क्यों रो रही हो ? तब वह बालिका बोली कि उसके पिताजी उम्र 50 साल को कोई अज्ञात व्यक्ति ने टांगी से मार दिया है, खून निकल रहा है।
गवाहों द्वारा अपने कथन में मृतक की नाबालिग बालिका के उपर हत्या का संदेह करना बताने पर उसकी माॅं के समक्ष पूछताछ कर उसका मेमोरंडम कथन लिया गया, मेमोरंडम कथन में उक्त बालिका ने घटना को घटित करना स्वीकार करते हुये बताया कि इसके पिता मृतक आये दिन शराब के नशे में इसे व इसकी माॅं को गाली-गुफ्तार कर लड़ाई-झगड़ा करते रहते थे, इससे परेशान होकर मृतक की पत्नी 21 अप्रैल के शाम 05 बजे अपने मायके चली गई। इसके बाद बालिका का पिता बस्ती तरफ जाकर शराब पीया और रात्रि लगभग 09 बजे वापस अपने घर में आया। घर में आते ही पुनः शराब के नशे में अपनी पुत्री से लड़ाई-झगड़ा कर मारपीट करने पर उतारू हो गया, इस पर अचानक आवेश में आकर उक्त नाबालिग बालिका ने घर में रखे टांगी पासा से अपने पिता के सिर में वार कर हत्या कर देना बताई।
नाबालिग बालिका उम्र 15 साल के विरूद्ध परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं अपराध स्वीकार करना पाये जाने पर उसे 23 अप्रैल को संरक्षण में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आशोक शर्मा, स.उ.नि. एन.पी. साहू, आर. राजेन्द्र रात्रे, म.आर. पूनामनी बाई इत्यादि का योगदान रहा है।



 
             
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
        