भिलाई। 09 अप्रैल, 2025, (सीजी संदेश) : दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम ने विगत दिवस मोहन नगर थाना क्षेत्र जिला-दुर्ग मे छ: वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसके सगे चाचा द्वारा दुष्कर्म कर उसकी नृशंस हत्या किये जाने पर गहरा दुख व आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे रिश्तो की मर्यादा और मानवता को शर्मसार व कलंकित करने वाला अक्षम्य अपराध करार दिया है। उन्होंने जिला व पुलिस प्रशासन से ऐसी दूषित सोच व घिनौने कृत्य के अपराधी को फास्ट ट्रैक कोर्ट के ज़रिए अविलंब फांसी की सजा दिये जाने की मांग की है। श्री मेश्राम ने कहा कि ऐसे मामलो मे गाहे बगाहे लोग एक वर्ग विशेष पर कटाक्ष किया करते थे किन्तु यह स्पष्ट हो गया कि अपराधी की कोई जाति, धर्म, वर्ग और संप्रदाय नही होता, अपराधी सिर्फ अपराधी होता है और ऐसे घृणित कृत्य के आरोपियो को तत्काल मृत्युदंड दिये जाने का प्रावधान कानून मे लाया जाना चाहिए। श्री मेश्राम ने दुर्ग जिले मे विशेषतया शंकर नगर, मोहन नगर, तालपुरी, रुआबांधा और कैम्प क्षेत्र मे ड्रग्स के बढ़ रहे अवैध कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से नशे के अवैध कारोबार और सभी नशेड़ियो के विरूद्ध कड़ाई से कानूनी कार्यवाही किये जाने का आग्रह किया गया है। अपराध की मूल जड़ नशे का नाश करना सर्वाधिक आवश्यक कार्य होना चाहिए और इस मामले मे जिला व पुलिस प्रशासन को गंभीरतापूर्वक कार्य किया जाना चाहिए।