भिलाई। 07 अप्रैल, 2025, (सीजी संदेश) : आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य के सुविधा उपलब्ध कराने हमे जो दायित्व सौंपे गए हैं उसको हम सभी को बिना भेदभाव के प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और उसके लिए बेहतर प्रयास कर केंद्र व राज्य सरकारों की स्वास्थ्य गत नीतियों ओर योजनाओं को पहुंचाना हमारा कर्तव्य है प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने कहा कि हम पीड़ित मानव सेवक है इसलिए हम इस विभाग में सेवा के चुने गए हैं वैश्विक स्तर पर बढ़ती विभिन्न संक्रामक रोगों के रोकथाम व बचाव में हमारी भूमिका महत्वपूर्ण होती है जब मैं स्वयं अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग हो कर लोगों को उनके स्वास्थ्य जीवन के प्रति जागरूक करूंगा तो विश्व स्वास्थ्य संगठन की परिकल्पना पूर्ण होगी मेडिकल आफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 डॉ शिखर अग्रवाल इस वर्ष के थीम पर कहा कि स्वस्थ शुरूआत आशावादी भविष्य अर्थात रोजमर्रा की दिनचर्या स्वस्थ जीवनशैली से करें बेड हेबिट छोड़े तो भविष्य आशावादी रहेगा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया ने कहा कि स्वास्थ्य ही सच्चा धन है आइए स्वास्थ्य रहने प्रतिबद्ध रहे अपने जीवन में पौष्टिक आहार शामिल करें योगा ओर व्यायाम को प्रतिदिन सुबह ओर शाम जब समय अनिवार्य रूप से करें इस दौरान मरीज के परिजनों व ओपीडी में आए उपचार कराने पहुंचे विभिन्न क्षेत्रों से लोगों सहित डा अर्चना पांडेय आर एम ए श्रीमती प्रज्ञा कुशवाहा फार्मासिस्ट श्रीमती तृप्ति चंद्राकर स्मृता बागडे,लैब टैक्नीशियन आलिया खातून, ड्रेसर समीर रात्रे,सटाफ नर्स सविता सोधिया, आकांक्षा पोलेश श्रीमती चम्पा कली सोनी सरस्वती ठाकुर मीरा साहू श्रीमती उषा वर्मा श्रीमती जे कौर विरदी के वेंकट राव , हिमांशु सूर्यवंशी सहित विभिन्न पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।