भिलाई 3 अप्रैल 2025। चैत्र नवरात्र के महाअष्टमी के पावन पर्व पर विशाल भंडारा महाप्रसाद का आयोजन 5 अप्रैल को शनिवार के दिन दोपहर 2:00 बजे से किया गया है। यह आयोजन आकाशगंगा सुपेला ढिल्लन कॉम्प्लेक्स के व्यापारियों के द्वारा सभी के सहयोग से किया जा रहा है। भंडारा दोपहर 2:00 बजे से शुरू होकर हरि कृपा तक चलेगी। आयोजन समिति में कैप्चर, प्रीति मोबाइल, संदेश wala.com, शुभ vivah.com और सोडा क्लब वालों का विशेष सहयोग है।
महाअष्टमी पर्व पर विशाल भंडारा का आयोजन ,,,,आकाशगंगा सुपेला ढिल्लन कॉम्प्लेक्स में

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment