भिलाई 9 मार्च 2025। हुनर नारी शक्ति का ग्रुप के द्वारा पिंक मैराथन का आयोजन शांति नगर दशहरा मैदान में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जुंबा के कार्यक्रम से की गई। मुख्य अतिथि विधायक रिकेश सेन के द्वारा हरी झंडी दिखाकर थिंक मैराथन को शुरू किया गया।
पिंक मैराथन दशहरा मैदान से चालू होकर भगत सिंह चौक से सद्भावना चौक से सेंट जेवियर स्कूल होते हुए वापस दशहरा मैदान शांति नगर में संपन्न हुई । मैराथन के पश्चात फूलों की होली में समस्त महिलाओं ने नृत्य कर समा बांध दिया। मंच का संचालन शिवाली भोंसले , नम्रता सेन एवं पिया भौमिक ने किया। अतिथि के रूप में श्रीमती स्वीटी कौशिक ,पार्षद स्मिता दोड़के रायपुर से अंजना खरे एवं पुलिस की रक्षा टीम उपस्थित थी। जुंबा का संचालन संतोष काले एवं रानी नंदिनी की टीम द्वारा किया गया। आयोजन समिति में डॉ सविता जिया, फरिश्ता, मनप्रीत कौर, रश्मि देशमुख उपस्थित थे । मैराथन में प्रथम स्थान पर अंकिता महेश्वरी द्वितीय अर्पणा वर्मा तृतीय कुलेश्वरी प्रीतम चौथे नंबर पर सुरेखा शर्मा को मिला। उक्त जानकारी आयोजन समिति के ललित मोहन ने दी। मैराथन में दुर्ग भिलाई के विभिन्न जगहों से बहुत सी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। जिसमें प्रमुख रूप से भिलाई चेंबर ऑफ कॉमर्स ,लघु उद्योग भारती ,आईडीए के डॉक्टर्स रुंगटा डेंटल कॉलेज की टीम ,नवीन उज्जवल महाराष्ट्र मंडल ,पेबबल्स किंगडम की शिक्षिकाएं, महिला पुलिस रक्षा टीम ,कुर्सी पर क्रिकेट टीम और योगा क्लासेस की महिलाओं ने हिस्सा लिया था ।कार्यक्रम में समस्त प्रतिभागियों को टी-शर्ट श्री विनायक फैशन जुनवानी रोड कोहका द्वारा एवं महोबिया ग्रुप द्वारा विशेष सहयोग किया गया।