भिलाई। 03 मार्च, 2025, (सीजी संदेश) : इस बजट में कुछ नहीं है आम जनता के लिए ना किसानों के लिए कोई सिंचाई योजना है, ना बेरोजगारों के लिए कोई योजना है और ना ही महंगाई कम करने के लिए कोई कार्ययोजना है। मोदी जी ने तो 500 रुपये में सिलेंडर देने की बात कही थी उसके लिए भी इस बजट में कुछ नहीं है।
सरकार को दवा सस्ता करना था, लेकिन दारू सस्ता कर रहें है।
शराब से कमाई का लक्ष्य ढाई हजार करोड़ बढ़ाकर अब 12500 करोड़ कर दिया गया है।
शराब बंदी की चीख पुकार अब बंद है, उल्टे टारगेट पूरा करने नए दुकान खोले जाने का भी प्रावधान है इस बजट में।क्या ये है सुशासन की सरकार ?