दुर्ग। 28 फरवरी, 2025, (सीजी संदेश) : नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग छत्तीसगढ़ द्वारा युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम चोपड़ा पैलेस पोटिया दुर्ग में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा रहें। साथ ही कार्यक्रम में नितिन कुमार शर्मा जिला युवा अधिकारी नेहरू केन्द्र दुर्ग, आरती मिश्रा लेख व कार्यक्रम सहायक आकांक्षा गोंडाने स्वयंसेवक, हीतेश शर्मा, मृदुल निर्मल, की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस दौरान सांसद विजय बघेल ने कहा कि जैसे पुरे देश में हम भारत देश को भारत मां कहते हैं वैसे ही हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश को हम छत्तीसगढ़ महतारी कहते आदन प्रदान कार्यक्रम पुरे देश में आयोजित हो रहा है वैसे ही- हमारे दुर्ग भिलाई में भी हो रहा है यहां हर प्रदेश हर जाति वर्ग के लोग निवास करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा खेल मंत्रालय अतंर्राष्ट्रीय युवा आदन प्रदान कार्यक्रम में मुझे दिल्ली में भी आमंत्रित किया जाता है एक बार गया था आठ प्रदेश के बच्चे आए हुए थे वहां भी छत्तीसगढ़ और गोव के आए थे हमारे छत्तीसगढ़ के बच्चे गोवा गये थे वहां से अनुभव लेकर आए हैं मैं भी गोवा गया था गोवा छोटा प्रदेश है वह से छत्तीसगढ़ के बच्चे अच्छा अनुभव लेकर आएंगे और जो कड़वे होंगे उन्हें वहीं छोड़ कर जायेंगे आप मुझे हर कार्यक्रम में आमंत्रित करते हैं चाहे छोटा हो या बड़ा मुझे हमेशा ही आमंत्रित करते रहे! कार्यक्रम में गोवा से आएं हुए बच्चों ने गोवा की मनमोहक प्रस्तुति दी।