दुर्ग। 15 फरवरी, 2025, (सीजी संदेश) : वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं खैरागढ़ जिला के प्रभारी अय्यूब खान के प्रभार क्षेत्र के दो नगर पंचायत में हुये चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है। खैरागढ़ जिला के गंडई नगर पंचायत अध्यक्ष पद लाल शाह खुसरो ने जीत दर्ज की वही 15 वार्ड पार्षदों में से 7 वार्ड में कांग्रेस के पार्षद जीते है। खैरागढ़ जिला के दूसरे नगर पंचायत छुईखदान नगर पंचायत में भी अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की श्रीमती नम्रता वैष्णव सिंह भारी मतों से भाजपा के प्रत्याशी को हर कर चुनाव जीती है। छुईखदान नगर पंचायत के 15 वार्ड में से कांग्रेस के 8 वार्ड पार्षद ने चुनाव जीते है ।
अय्यूब खान ने बताया कि बेहतर टिकट वितरण कुशल रणनीति बेहतर मैनेजमैंट क्षेत्र के कांग्रेस के  विधायक श्रीमति यशोदा निलंबर वर्मा, क्षेत्र के  वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण, जिला अध्यक्ष  गजेन्द्र ठाकरे, गंडई ब्लाक अध्यक्ष रमेश यादव  एवं छुईखदान के ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार पटेल सहित सभी के आपसी तालमेल से दोनों नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर जीत हुई हैं।
प्रभारी अय्यूब खान ने जीते हुये दोनो नगर पंचायत के अध्यक्षों और वार्ड पार्षदों सहित कांग्रेस के विधायक, नेताओं एवं  कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई है।



 
             
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
        