दुर्ग। 12 फरवरी, 2025, (सीजी संदेश) : यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा उतई, मार्केट/आवासीय क्षेत्र में दिन के समय प्रवेश करने वाले भारी वाहनों पर कार्यवाही की गई। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 08 भारी वाहनो पर कार्यवाही करते हुए 18 हजार रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। पूर्व में रात्रि के 11 बजे के बाद प्रवेश करने समझाईस दी गई थी।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात ) सुश्री ऋचा मिश्रा के मार्ग दर्शन में तथा उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) सतानंद विध्यराज के नेतृत्व में सडक दुर्घटनाओं को रोकने हेतु यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऐसे भारी वाहन जो प्रतिबंधित क्षेत्र एवं मार्केट/ आवासीय क्षेत्र में प्रवेश करने पाये जाने पर कार्यवाही की जा रही है।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा पूर्व में भारत माला परियोजना के अंतर्गत चलने वाले भारी चालको को वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर उतई के मार्केट एवं आवासीय क्षेत्र में दिन के समय प्रवेश न करने हेतु समझाईस दी गई थी क्योकि उतई का यह मार्ग अधिक भीड भाड होने तथा मार्ग की चौडाई सक्रिय होने से साथ ही आवासीय क्षेत्र होने पर सडक दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए इस मार्ग पर दिन के समय प्रवेश न करने हेतु समझाईस दी गई थी परंतु आज दिनांक को यातायात जोन सिविक सेन्टर प्रभारी के द्वारा उक्त मार्ग में वाहन चेंकिंग के दौरान 08 भारी वाहन मार्ग पर चलते पाये जाने पर कार्यवाही करते हुए 18 हजार रूपये समन शुल्क वसूल किये गए साथ ही वाहन चालको को इस मार्ग में रात्रि 11 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रवेश करने समझाईस दी गई और अन्य वाहन चालक/मालिक को भी सूचना देने बताया गया।