दुर्ग 11 फरवरी 2025/ नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिले में सभी वर्गो में काफी उत्साह देखने को मिला। सभी ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकारी का प्रयोग किया। सुबह से सभी बूथों में लंबी लाईने देखने को मिली। लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया। कमिश्नर श्री सत्यनारायण राठौर, आईजी श्री रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, रिटर्निंग अधिकारी एडीएम श्री अरविंद एक्का एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग दुबे ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किये।

उन्होंने आम जनता से मतदान करने की अपील की। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत विभिन्न मतदान केन्द्रों में फर्स्ट टाईम वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिला। अपने बारी का इंतजार करते हुए पूजा ने पहली बार अपने मत का प्रयोग करने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योकि आज मैने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अपने साथियों को भी प्रेरित करने के लिए उंगली में लगे निशान के साथ फोटो ली। वहीं 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती जानकी बाई जो चलने में असमर्थ थी, लेकिन उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति से वालिंटियर्स के द्वारा व्हील चेयर में बैठाकर मतदान केन्द्र पहुंचा गया। उनका कहना है कि अगर वह अगले पांच वर्षो तक जिंदा रही तो फिर से अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी। सभी मतदान केन्द्रों में जिला प्रशासन द्वारा छाया, रैम्प, पानी, व्हील चेयर, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है। जिले में शाम 4 बजे तक 59.88 प्रतिशत मतदान रिकार्ड दर्ज किया गया।



 
             
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
        