भिलाई तीन 11 फरवरी 2025।अर्जुन क्रीड़ा मंडल व व्यायाम शाला का सफल आयोजन भिलाई- 3 में विगत 25 वर्षों से नूतन चौक पानी टंकी के पास किया जा रहा है । उक्त व्यायाम शाला में युवाओं द्वारा निरन्तर कबड्डी का अभ्यास जारी है।तथा विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया जाता है इसी कड़ी में एक दिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता अदिवासी क्रीड़ा मंडल ग्राम पीपरछडी जिला – दुर्ग के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें पूरे प्रदेश की लगभग 50 टीम ने हिस्सा लिया जिसमें सबको पछाडते हुए अर्जुन क्रीड़ा मंडल एवम्ं व्यायाम शाला के खिलाडियों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त किया तथा भिलाई- 3 का नाम रोशन किया। टीम के खिलाड़ी राजपाल को बेस्ट ब्लाकर का खिताब दिया गया।अर्जुन क्रीड़ा मंडल व व्यायाम शाला के इस शानदार उपलब्धि के लिए कोच अशोक प्रधान टीम मनैजर संजय नेताम जी, ने कैप्टन लोकेश पोर्ते, विरेंद्र ढीमर, सुधीर कुमार, रजत साव, पंचू ढीमर, तुषार पटेल, लिकेश्वर निषाद, रिकेश कुमार, तुलसी साहू, मन्नत पटेल, पोषण साहू, टीम से जुड़े अन्य खिलाड़ीयों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की । दीपेश शर्मा, जितेंद्र सोनी, ओकांर साहू, राम चरण यादव, अभिषेक महतो, निलकंठ साहू, चुरामन वर्मा, दीपक देवागनं,राम कुमार साहू, सुनिल वर्मा, ईश्वर वर्मा, रोहित्म यादव,( समाज यादव) दिलेश पटेल, प्रीतम पटेल, धनराज मंडावी, व शिव चरण यादव ने विजयी टीम को बधाई प्रेषित की है उक्त जानकरी मिडिया प्रभारी भूपेश यादव ने दी ।
अर्जुन क्रीड़ा मंडल एवम्ं व्यायाम शाला के खिलाडियों ने कबड्डी में जीता चतुर्थ स्थान

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment