भिलाई 4 फरवरी 2025। तेज रफ्तार हाइवा ट्रक अनियंत्रित हो कर एक पोल से टकराकर गिर गया। एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। भिलाई के सीएसपी कार्यालय से कुछ दूर पहले एक रेत से भरा हाईवा लोहे के पोल से टकरा गया । टक्कर इतनी तेज थी कि हाइवा के सामने का हिस्सा पूरा अंदर घुस गया। हाइवा में बैठा चालक और परिचालक दोनों उसके अंदर फंस गए है। आज सुबह 10 बजे का है जब तेज रफ्तार एक रेत से भरा हाईवा सेक्टर 1 की तरफ से नंदिनी जाने वाले ओवर ब्रिज से आ रहा था ब्रिज से नीचे उतरते ही हाइवा का संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर पर लगे बड़े से लोहे के पोल से टकरा गया। जिसके बाद लोहे के पोल से टकराने से ट्रक के सामने का हिस्सा पूरा अंदर धंस गया। अंदर बैठा ड्राइवर और परिचालक दोनों फंस गए लोगों ने किसी तरह से हाइवा के अंदर से परिचालक को बाहर निकाला। लेकिन चालक स्टेरिंग के बीच में ही फंसा हुआ है जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया है। घटना इतना दर्दनाक था कि राहगीर कुछ देर के लिए सकते में आ गए थे।