भिलाई 31 जनवरी 2025। बीएसपी के ईडी वर्क्स अंजनी कुमार 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष रतन दासगुप्ता के नेतृत्व में उनसे मिला तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री दासगुप्ता ने कहा कि उनके साथ हमने साढ़े तीन साल काम किया। वे एंसीलरी उद्योगों के लिए काफी पॉजिटिव रहे। इस अवसर पर ईडी अंजनी कुमार ने भी एसोसिएशन की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें एंसीलरी का भरपूर समर्थन और सहयोग मिला। जिसके परिणाम स्वरुप प्लांट का प्रोडक्शन बढ़ा है। उन्हें उम्मीद है कि यह प्रोडक्शन आगे और बढ़ेगा। उन्होंने सभी से मिलजुल कर अच्छे से काम करने कहा। प्रतिनिधि मंडल में महासचिव श्याम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश चावड़ा, सचिव वरुण घोष, वरिष्ठ सदस्य योगेश गुप्ता और डी आर राय चौधरी शामिल थे।
रिटायर हो रहे ईडी वर्क्स अंजनी कुमार से बीएसपी एंसीलरी इंड. एसो. का प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
 
            Chhattisgarh no.1 News Portal
        
				                    Leave a comment
				            
            


 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
        