भिलाई 30 जनवरी 2025। थाना में पकड़े गए मादक पदार्थों का निपटारा आज किया गया। नारकोटिक्स सेल, पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु जिला स्तर पर गठित की गयी। ड्रग्स डिस्पोजल समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक व्दारा आज जिला दुर्ग विभिन्न थानों में नारकोटिक्स एक्ट के तहत जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नेवई में कराया गया ।
नष्टीकरण के दौरान उक्त समिति के सदस्य सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, जिला दुर्ग एवं सहायक आबकारी आयुक्त, जिला दुर्ग सी.आर. साहू उपस्थित थे ।मादक पदार्थों एवं नशीली दवाईयों के नष्टीकरण 81 प्रकरणों में 242.89 कि.ग्रा. गांजा, 19.31 ग्राम हेरोईन, 130.63 ग्राम ब्राउन शुगर, 450613 नग, टेबलेट एवं 46158 नग केप्सूल का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र में कराया गया। 3299 नग सीरप एवं 208 नग इंजेक्शन का नष्टीकरण थाना नेवई क्षेत्रान्तर्गत कराया गया। पूर्व में भी दुर्ग रेंज स्तर पर जिला दुर्ग के जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण की कार्यवाही की जा चुकी है।