जशपुर। 28 जनवरी, 2025, (सीजी संदेश) : जान से मारने की धमकी देकर नाबालिक से जबरन दुष्कर्म करने वाले नाबालिक बालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाल संप्रेषण गृह भेजा है। मामला चौकी सोनक्यारी क्षेत्रांतर्गत जशपुर जिले का है। अपचारी बालक के विरुद्ध चौकी सोनक्यारी में बी एन एस की धारा137(2),351(3),64(2)(m)332, व 4,6 पास्कोएक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध करवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को चौकी सोनक्यारी क्षेत्रांतर्गत एक गांव की पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने घर में अपने माता पिता के साथ रहती है, 22 जनवरी की रात्रि को उसके माता पिता, घर से कुछ ही दूरी पर स्थित भैंस बथान में गए थे, व वहीं सो गए, इस दौरान प्रार्थिया घर में अकेली थी, तभी उसी के गांव का एक नाबालिक बालक उसके घर में घुसकर चाकू से जान से मारने की धमकी देते हुए जंगल की ओर ले गया, और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया फिर प्रार्थिया को दो दिनों तक अपने साथ जंगल में ही रखा। प्रार्थिया की मां के द्वारा अपनी नाबालिक बेटी की खोजबीन करते हुए, प्रार्थिया को नाबालिक बालक के घर से वापस लाई की रिपोर्ट पर चौकी सोनक्यारी में नाबालिक बालक के विरुद्ध बी एन एस की धारा137(2),351(3),64(2)(m)332, व 4,6 पास्कोएक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिक बालक के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से हिरासत में लेकर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।