भिलाई 22 जनवरी 2025 । लोकसभा के कोयला खान, इस्पात संबंधी स्थाई समिति के 22 सदस्य आज भिलाई इस्पात संयंत्र के भ्रमण पर भिलाई पहुंचे। इस समिति में लोकसभा औऱ राज्यसभा के सांसद शामिल है। इस्पात भवन में सांसद विजय बघेल और बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दास गुप्ता ने उनका स्वागत किया। प्लांट विजिट के पहले बीएसपी के अधिकारियों ने उन्हें बीएसपी के बारे में ब्रीफ किया गया। इस मौके पर समिति के सदस्य एवं सांसद ने बताया कि स्टैडिंग कमेटी लोकसभा में हर विभाग की होती है। उन्होंने बताया कि कल माइंस की विजिट थी और आज प्लांट की विजिट है। इसका उद्देश्य प्लांट में होने वाली समस्याओं को जानना हैं। टेक्नोलॉजी के हो रहे बेहतर उपयोग को समझना है। इसकी स्टडी के बाद उनकी टीम रिपोर्ट बनाकर इसे लोकसभा के पटल पर रखेगी। जो भी खामियां होगी उसे सुधार किया जावेगा। अवसर पर बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि उन्होंने सांसदों की स्टैंडिंग कमेटी के सामने अपना प्रेजेंटेशन दिया है। प्लांट विजिट के बाद टीम के मेंबर्स इसे प्रेक्टिकली देखकर काफी खुश होंगे। दुर्ग सांसद विजय बघेल ने बताया कि उन्होंने बीएसपी टाउनशिप की खाली जमीन और खाली क्वार्टर को रिटायर्ड कर्मचारियों को लाइंसेस पर देने या अन्य स्कीम चलाकर उन्हें देने की जानकारी दी है। साथ ही कर्मचारियों के बकाया एरियस को भी देने की बात उनके समक्ष रखी है।