रायपुर 18 जनवरी 2025। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की उपस्थिति में कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और रोज़गार विभाग तथा सीएसआरबॉक्स फाउंडेशन, सीआईआई यंग इंडियंस, अपनाटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि के मध्य अनुबंध किया गया है।अपना टेक प्राइवेट लिमिटेड विभाग से बेरोज़गारी की जानकारी साझा कर रोज़गार निर्माण और रोजगार प्रदान कर रोजगर के नए अवसर तलाश करेगा। सीएसआरबॉक्स फाउंडेशन IBM द्वारा 25 हजार छात्रों को सॉफ्ट स्किल तथा प्रशिक्षण देकर रोज़गार प्रदान करेगा।सीआईआई यंग इंडियंस स्थानीय उद्योगों से छात्रों को जोड़कर, क्षमता वृद्धि हेतु प्रशिक्षण देकर रोज़गार के अवसर उत्पन्न करेगा।
बेरोजगारों के लिए रोजगार के नए अवसर के तलाश ,,,,कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और रोज़गार विभाग तथा सीएसआरबॉक्स फाउंडेशन, सीआईआई यंग इंडियंस, अपनाटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि के मध्य अनुबंध
 
            Chhattisgarh no.1 News Portal
        
				                    Leave a comment
				            
            


 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
        