भिलाई। 16 जनवरी, 2025, (सीजी संदेश) : भारतीय जूडो महासंघ के तत्वाधान में महाराष्ट्र जूडो संघ द्वारा 18 जनवरी से 21 जनवरी तक शिवाजी स्टेडियम पुणे में राष्ट्रीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वाधान में अनलिमिटेड जुडो अकैडमी ने गत 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक बालिका जूडो प्रतियोगिता का आयोजन कर राज्य की सब् जुनियर टीम का चयन किया गया।
सब जूनियर बालिका
-28Kg
तान्या चौधरी – दुर्ग
-32Kg
लिलेश्वरी – कोंडागांव
-36kg
ममता – कोंडागांव
-40 kg
योगिता मांडवी – कोंडागांव
-44kg
कोमल दास – बलौदा बाज़ार
-48 kg
स्वेता गोस्वामी – बिलासपुर
-52 Kg
अश्मीत – रायपुर
-57 kg
भूमिका – बिलासपुर
+57kg
धनी सिन्हा – बिलासपुर
सब जूनियर बालक
-30 kg
आर्यन जायसवाल – बिलासपुर
-35 kg
धनंजय निषाद – बलौदा बाज़ार
-40 kg
वैभव कुमार – बी एस पी
-45 kg
दिव्यांश तिवारी – रायपुर
-50 kg
सक्षम जायसवाल – दुर्ग
-55 kg
अखिल यादव – बी. एस पी
-60 kg
आशीष जायसवाल – बिलासपुर
-66 kg
दिव्यांश निर्मलकर – दुर्ग
+66kg
पी अभिषेक – बिलासपुर
टीम के प्रशिक्षण/ प्रबंधक राजकुमार जयसवाल बिलासपुर, बसंती पटेल कोंडागांव एवं शारदा गोस्वामी बिलासपुर है टीम कल रात्रि शिवनाथ एक्सप्रेस से गोंदिया के लिए रवाना होगी एवं गोंदिया में पुणे एक्सप्रेस में सवार होकर प्रतियोगिता स्थल पहुंचेगी। राष्ट्रीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता हेतु राज्य के प्रदेश अध्यक्ष अरुण द्विवेदी को टूर्नामेंट डायरेक्टर बनाया गया है तथा अंतर्राष्ट्रीय ऑर्गेनाइजिंग एक्सपर्ट शेख शरीफ एवं राष्ट्रीय रेफरी पी किशोर को रेफरी नियुक्त किया गया है।