रायपुर 10 जनवरी 2025। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहां कि राजधानी रायपुर में गौमांस बिक्री के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह न केवल गंभीर अपराध है, बल्कि यह सनातन आस्था और सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुंचाने वाला कृत्य है।गौमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें। ऐसे अपराधियों की प्रदेश में कोई जगह नहीं है। गौरतलब हो कि बीते दिन बढ़ईपारा से लगे मोमिनपारा के एक घर से बड़ी मात्रा में गो-मांस बरामद होने के बाद गो-सेवकों ने प्रदर्शन किया। गो सेवकों ने गो हत्या करने की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने वहां छापा मारा तो घर से कई टुकड़ों में गो-मांस मिला। इस मकान के तीन कमरों में गो-मांस काटने का काम चल रहा था। मौके से तराजू, गोश्त काटने का सामान और जिन्हें सप्लाई की जा रही थी उनके नाम वाली सूची भी मिली। पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस घर के पास ही खड़े एक ऑटो को भी जब्त किया है, जिसमें खून के धब्बे मिले हैं। हिन्दू संगठन से जुड़े युवा और नेता मोमिनपारा पहुंच गए। विवाद बढ़ता देख वहां बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। मकान के एक कमरे से गिरफ्तार समीर मण्डल से कड़ाई से पूछताछ की गई। इसके बाद ही उसने बताया कि खुर्शीद अली, मोहम्मद मुंतजिर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर और मोहम्मद इरशाद कुरैशी के साथ मिलकर वो गौमांस बेचने का धंधा कर रहा था। आरोपी से नामों की तस्दीक होते ही पुलिस ने बाकी को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा के तहत fri दर्ज कर कार्रवाई की गई है।