भिलाई। 01 जनवरी, 2025, (सीजी संदेश) : स्वर्गीय विद्या रत्न भसीन स्मृति रात्रि कालीन मोहल्ला क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला मैच वार्ड आठ कृष्णा नगर एवं वार्ड 23 घासीदास नगर के मध्य खेला गया वर्ड आर्ट कृष्णा नगर ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया आक्रामक बैटिंग करते हुए इस टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर 8 ओवर में 135 रन बनाएं जिनके ओपनर विकास ने 76 और साहिल ने 52 रनों की आक्रामक पारी खेली और बिना कोई विकेट को 135 रन बनाएं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड 8 कृष्णा नगर की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 63 रन ही बना पाई दूसरा मैच वर्ड 25 जवाहर नगर एवं वार्ड 30 प्रगति नगर के मध्य खेला गया व्हाट इस प्रगति नगर ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया वार्ड 25 में अभिषेक के 16 रन की बदौलत निर्धारित 8 ओवर में 56 रन का स्कोर रखा लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड 30 प्रगतिनगर की टीम अशोक के 26 रनों की बदौलत सात ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया तीसरा मैच वर्ड 34 शिवाजी नगर एवं वार्ड 12 अवंती बाई चौक के मध्य खेला गया वार्ड 12 अवंती बाई ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया वार्ड 34 शिवाजी नगर की तरह से अभिषेक के 35 रनों की बदौलत निर्धारित 8 ओवर में 74 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड 12 अवंती बाई ने रविंद्र के 53 रनों के बदलत सात ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया चौथा मैच व्हाट द सुपेला एवं वार्ड 33 संतोषी पारा के मध्य खेला गया वार्ड 33 संतोषी पारा ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया वार्ड 10 ने कमाल के 18 रनों की बदौलत निर्धारित आठ ओवर में 7 रन बनाए इस छोटे से लक्ष्य को मिलन की 28 रनों की बदौलत वार्ड 33 संतोषी पर ने 6.2 ओवर में मैच जीत लिया मैच के अंपायर धनंजय सिंह व आशीष सिंह स्कोर पीयूष मिश्रा शिव तिवारी, थे आयोजक ललित मोहन ने बताया कल टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच वार्ड 30 प्रगति नगर एवं वार्ड 33 संतोषी नगर के मध्य दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच व्हाट तेज घासीदास नगर एवं वार्ड 12 अवंती बाई के मध्य खेला जाएगा क्वार्टर फाइनल मैच 10 ओवरों का होगा क्वार्टर फाइनल से कोई भी दो खिलाड़ी जो वैशाली नगर विधानसभा में निवासरत नहीं है उनको खिला सकते हैं अपनी टीम में आज के मुख्य अतिथि नरेश कुकरेजा समाजसेवी थे।



