भिलाई 27 दिसंबर 2024। शहर में आज दर्दनाक हादसा हो गया। प्रेमी युगल ने अपने हाथों से अपनी जान ले ली। चारों ओर इस घटना की चर्चाओं का बाजार दिन भर गम रहा। सुपेला थाना क्षेत्र में रेल्वे लाइन में एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। युवती की पहचान श्रेया फर्नांडिस के रूप में हुई है, तो वहीं युवक का नाम राहुल सिंह के रूप में हुआ है। श्रेया एयरटेल कम्पनी में जॉब करती थी, वहीं राहुल सुपेला में ही मोबाइल फाइनेस का काम करता था।
इसी बीच दोनों एक दुसरे से सम्पर्क में आ गए थे और एक दूसरे को चाहने लगे थे। लेकिन घर वालो ने राहुल की शादी कहीं और कर दी। वही कई बार दोनों में राहुल की पत्नी को लेकर विवाद भी होता था। दरअसल पूरी घटना देर रात की बताई जा रही है ।जब हावड़ा मुम्बई रूट पर चलने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस के सामने प्रेमी युगल ने कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी थाने की पुलिस पहुंची पंचनामा कराया गया, तो वही दोनों के शव को ममर्चुरी में रखवाया दिया गया है। फिलहाल परिजनों को सूचना भी दे दी गई है.। वही परिजन इस मामले में कुछ बोलने से बचते नजर आ रहें हैं। वहीं एडीशनल एसपी सुखनन्द राठौर ने बताया कि युवक युवती ने सुसाइड क्यों कि इसकी जानकारी के लिए परिजनों और उसके दोस्तो से पुछताछ की जा रही है।