भिलाई 23 दिसंबर 2024। आज राष्ट्रीय किसान दिवस है और इस दिन किसानों की खुशहाली,समृद्धि,जागरूकता के लिए देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं.किसानों के कल्याण के लिए काम करने वाली संस्था धावला फाउंडेशन के द्वारा भिलाई में इस अवसर पर जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में स्कूल, महाविद्यालयों के साथ विभिन्न संस्थाओं के स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया.कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि थे.कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद श्री बघेल ने कहा कि देश के पांचवे प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह ने यहां किसानों के कल्याण के लिए ढेर सारी योजनाये शुरू की है. आज हम उनकी जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय किसान दिवस मना रहे हैं.किसान हमारे अन्नदाता हैं. हमारे किसान,आर्थिक रूप से मजबूत, खुशहाल और समृद्ध बनेंगे तभी हमारा भारत देश विकसित बन सकेगा. उन्होंने सभी से,किसानों की समृद्धि के लिए मिलजुलकर सहयोग करने का आव्हान किया .कार्यक्रम के तहत भिलाई सिविक सेंटर में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 25 से अधिक स्कूलों, विभिन्न महाविद्यालयों के साथ एसएसबी, सीआईएफ और बीएसएफ के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. दाऊद का थीम था रेन फॉर फार्मर्स. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जानकारी देने की कोशिश की गई कि किसानों के वास्तव में क्या समस्याएं हैं और उनके कल्याण के लिए किस तरह के कार्यक्रम चलाए जा सकते हैं.सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि हमारे देश में वर्षों पहले से किसानों को समृद्ध बनाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम चल रहे हैं लेकिन इस दिशा में अभी भी बहुत कुछ करना शेष है.जब देश का किसान सशक्त बनेंगा, समृद्ध बन सकेगा तभी देश का वास्तविक विकास होगा. इस संस्था के द्वारा अभी तीन जिलों दुर्ग, बेमेतरा राजनांदगांव के 42 गांवों में किसानों के कल्याण के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है. किसानों को प्रति एकड़ एक लाख रुपए तक की आय हो इसके प्रयास में लगे हुए हैं. ये लक्ष्य पूरा हों इसके लिए सभी को हर संभव सहयोग करने की जरूरत है. किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी तभी हमारा जीवन स्तर भी उचा उठ सकेगा.अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए अच्छी व्यवस्था के लिए वह सशक्त सक्षम हो सकेगा.इस अवसर पर वही बोलते हुए केशव बंछोर ने अपने उद्बोधन में कहा किसानों के सशक्त बनाने के प्रति यहां अच्छी भावना दिखी है.किसानों को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर हमें गंभीरतापूर्वक कदम आगे बढ़ाना है. जब देश में अकाल पड़ा था तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने हफ्ते में एक दिन उपवास करना को कहा और पूरे देश के लोगों ने उपवास रखा.इसके पीछे, हमें किसी के आगे झुकना न पड़े ये उनका भाव रहा था.आयोजन का एक विशेष आकर्षण एक 5 वर्षीय धावक मास्टर अमृत सिंह की दौड़ में स्वैच्छिक भागीदारी थी, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों की देखरेख में सफलतापूर्वक दौड़ पूरी की। इस उपलब्धि के लिए उन्हें विशेष स्वर्ण पदक और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है।कार्यक्रम स्थल पर हल, ट्रैक्टर एवं रन फॉर फार्मर स्टैन्डी के साथ सेल्फी प्वाइंट पर बड़ा आकर्षण रहा। सभी धावकों, प्रतिभागियों आदि ने प्वाइंट पर अपनी सेल्फी लेने का आनंद लिया। कार्यक्रम में ऑफिसर्स एसोसिएशन, बीएसपी के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार बंछोर विशिष्ट अतिथि थे।अतिथियों ने और सभी विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र वितरित किया।इस अवसर पर भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री राम नाथ ठाकुर द्वारा धावला फाउंडेशन को भेजे गए संदेश को ईडी एवं सीईओ अनीता झा ने पढ़ा।विजय धवाला, एमडी एवं ग्रुप सीईओ ने मेहमानों, धावकों, इवेंट पार्टनर्स और अन्य प्रतिभागियों को धन्यवाद देकर समारोह का समापन किया। इस आयोजन में बहुमूल्य सहयोग के लिए बीएसपी टाउन एडमिनिस्ट्रेशन, भिलाई-दुर्ग यातायत पुलिस, बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन, आशीर्वाद जैनको, बीएम शाह हॉस्पिटल एवं आकाश नीर के प्रति विशेष रूप से धन्यवाद प्रकट किया गया.
किसान समृद्ध बनेंगे,खुशहाल होंगे तभी देश, विकसित बन सकेगा : सांसद विजय बघेल
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment