जामुल 21 दिसंबर 2024। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल द्वारा संचालित केएच वर्ल्ड स्कूल, जामुल में शुक्रवार,20 दिसंबर को “एनिमल किंगडम डे” मनाया गया। टीचर्स और स्टूडेंट्स में इस डे को लेकर काफी उत्साह था। टीचर्स ने जहां स्कूल परिसर को ही जंगल में बदल दिया था, वहीं सारे स्टूडेंट्स किसी न किसी एनिमल के गेटअप में स्कूल पहुंचे थे। पैरेंट्स को भी आमंत्रित किया गया था ताकि वह अपने बच्चों की एक्टिविटी को देख सके। स्कूल की एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा के नेतृत्व में टीचर्स एम. प्रणति, अंशु वर्मा, आरती महाराणा, खुशबू बुंदेला, भूमिका साहू, कुमारी ज्योति एवं रतन सिंह ने स्कूल प्रांगण को जंगल का लुक दिया। अलग-अलग एक्टिविटी के लिए कई सेटअप तैयार किए थे। एक तरफ जंगली जानवरों का सेटअप तो दूसरी तरफ फार्म हाउस का सेटअप था। क्लास रूम में एक्वेटिक एनिमल के सेटअप बनाए गए थे। वही प्री प्राइमरी, केजी वन, केजी टू के स्टूडेंट्स स्टारफिश, ऑक्टोपस, जेब्रा, शेर, खरगोश, गाय, बिल्ली आदि जानवरों की ड्रेस में पहुंचे थे। टीचर्स ने नन्हे स्टूडेंट्स को एक-एक सेटअप में ले जाकर वहां के एनिमल के बारे में जानकारी दी। जंगली जानवरों में शेर, हाथी, जिराफ, हिरण आदि के रहन-सहन, उनके खान-पान के बारे में स्टूडेंट्स को बताया। फार्म हाउस में रहने वाली गाय किस तरह से दूध देती है, पिग क्या खाता है? साथ ही वाटर एनिमल में मछली, कछुआ किस तरह पानी में रहते हैं? वह क्या खाते हैं? हमारे किन गलत आदतों से वहां का पानी गंदा हो रहा है जिसके कारण इन जानवरों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है?तत्पश्चात स्टूडेंट्स ने रेड कॉर्पोरेट पर एनिमल परेड निकाला। विभिन्न एनिमल के ड्रेसअप में पहुंचे स्टूडेंट्स ने बताया कि वे कौन सा एनिमल बनकर आए हैं तथा इस एनिमल की क्या विशेषता है। इस अवसर पर टीचर्स ने स्टूडेंट्स को एनिमल से जुड़ी कई स्टोरी भी सुनाई। पैरेंट्स के लिए भी अलग-अलग तरह के गेम्स रखे गए थे, जैसे स्टोरी टेलिंग, पेटर्न मैचिंग जिसके तहत एनिमल को पहचानना था। एनिमल की आवाज को सुनकर उसका नाम बताना था। टीचर्स स्टूडेंट्स और पैरेंट्स ने एनिमल किंगडम डे को खूब एंजॉय किया। आरती मेडम टिकट काउंटर पर थी और पेरेंट्स का स्वागत कर रही थीं।अंशू वर्मा मेडम ने क्राफ्ट एक्टिविटी कराई। खुशबू बुंदेला मेडम ने कहानी सुनाई। मेडम रक्षा पांडे, कुमारी ज्योति और रतन सिंह ने गाय और सुअर को चारा खिलाना, भेड़ का कपास चिपकाना, गाय का दूध निकालने की गतिविधियाँ आयोजित कीं।भूमिका साहू मेडम ने पैटर्न मिलान और एनिमल साउंड गतिविधि करवाया।
केएच वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया एनिमल किंगडम, डे, नन्हें स्टूडेंट्स ने देखी एनिमल की दुनिया
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment