भिलाई। 20 दिसम्बर, 2024 (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका 22 दिसम्बर को भिलाई प्रवास पर होंगे। वे यहां श्रीस्वामिनारायण गुरूकुल इंटरनेशनल स्कूल भिलाई, का उदघाट्न करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में दुर्ग सांसद विजय बघेल, वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन, गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग शहर एवं ललित चन्द्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण उपस्थित रहेंगे।
श्रीस्वामिनारायण गुरूकुल इंटरनेशनल स्कूल भिलाई, जहाँ विद्या, सदविद्या और ब्रम्हविद्या जैसे जीवन मूल्यों पर आधारित उच्च आदर्शों का सिंचन बालकों में करने वाला है । यह गुरुकुल शिक्षा के साथ-साथ नैतिक और आध्यात्मिक विकास को प्राथमिकता देते हुए गुरूकुल को प्राचीन परंपरा, प्राचीन शिक्षाएं एवं प्रणालिका एवं मानव जीवन के उच्च मूल्यों के संरक्षण एवं हमारी सामाजिक व्यवस्थाओं का संवर्धन करने वाली शिक्षाओं को प्राथमिकता देगा। श्रीस्वामिनारायण गुरूकुल की शाखाएं राजकोट, अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद, बैंगलोर, मुंबई, दिल्ली, नागपुर जैसे महानगरों के साथ भारत के अन्य शहरों एवं बेरला, रायगढ़ एवं भिलाई आदि छत्तीसगढ़ के साथ भारत भर में फैली हुई है और 40 हजार से भी अधिक विद्यार्थियों में संस्कार के साथ ही नवीन तकनीकि शिक्षा के साथ भारतीय मूल्यों को उजागर भारत देश में कर रहा है।