भिलाई तीन 20 दिसंबर 2024। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीठ में रेडक्रास सोसायटी दुर्ग के सहयोग रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य रोगियों व आवश्यक उपचार के जरूरत मंदों को निशुल्क रक्त पहुंचाना है। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा लोक मणी चंद्राकर ने किया । 21 लोगों ने रक्तदान महादान कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बडा प्रयास किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा लोक मणी चंद्राकर ने रक्तदान महादान के संबंध में कहा हम सभी रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि बहुत से लोग बीमारियों में, एक्सीडेंट केस,ब्लड कैंसर जैसे रोग एंव विभिन्न आप्रेशन में हितग्राही मरीजों को दान किया गया रक्त लगता है। यह बडा पुण्य का काम है। कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया ने कहा कि रक्तदान जैसा कोई दान नहीं क्योंकि आपके इस दान से किसी की जिंदगी बचतीं है। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीठ सेक्टर प्रभारी डा अनुराग सोनकर, शिशु रोग विशेषज्ञ डा विजेता डोंगरे,डा नवनीत कौर डा अभिलाषा दीवान श्रीमती चंद्रकांता साहू, असलम, फार्मासिस्ट नरेंद्र लिल्लारे,स्टाफ नर्स भूमिका देवांगन,रीतू ठाकुर, सुपरवाइजर जे आर मार्कंडेय, एकलव्य देशमुख, काउंसलर रूक्मणी साहू,आर एच ओ हरीश खरे,लोक मणी चंद्राकर,सभी जन प्रतिनिधि गण, विभिन्न पंचायतों के सरपंच व विभाग के आर एच ओ मेल व फिमेल सहित अन्य लोग का भरपूर सहयोग रहा ।
सरकार के 1 साल पूर्ण होने पर रक्तदान का आयोजन,,,,,डॉक्टर एवं उनकी टीम ने कराया कई बोतल रक्तदान
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment