भिलाई 16 दिसंबर 2024। सिख यूथ सेवा समिति का गठन होने के बाद निरंतर अपने कार्य को अंजाम दे रही हैं। वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी दी फतेह सिख यूथ सेवा समिति ने अपने 5 उद्देश्य में से 1 उद्देश्य ये था कि सिख परिवार में किसी मृत्युपरांत कार्यक्रम एवं लंगर की पूर्ण व्यवस्था कमेटी द्वारा की जाएगी। विगत दिनों पूनम कौर जी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी ।जिसकी जानकारी सिख यूथ सेवा समिति के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह और कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह के पास पहुंची। समिति के द्वारा निर्णय लिया गया कि सुखमनी साहेब जी की पाठ और लंगर की सेवा सिख यूथ सेवा समिति के द्वारा की जाएगी। आज दिनांक 16/12/24 को बाबा बुधा जी गुरुद्वारा साहिब कोहका में सुखमनी साहेब जी के पाठ उपरांत गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। सिख यूथ सेवा समिति के द्वारा सभी 5 उद्देश्य में यह पहला कार्य था। समिति के सभी सदस्यों की मेहनत से पूरा किया गया। आगे भी समिति द्वारा जो 5 उद्देश्य दिए है वो भी सिख परिवार के लिए निरंतर किया जाएगा ।