भिलाई 8 नवंबर 2024। 5 महीना से फरार शातिर अपराधी 35 आरोप में शामिल 10000 इनामी अमित जोश को आज पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस के मुखबिर से सूचना मिली थी कि अमित जोश शहर के अपने परिवार से मिलने आने वाला है। पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम दो दिन से लगातार निगरानी में लगी हुई थी। इसी दौरान सूचना मिला कि सेक्टर 6 जयंती स्टेडियम के पास बाइक में देखा गया है । पुलिस की टीम को देखकर वह भागने लगा क्राइम ब्रांच की टीम पीछा करती है। वह अपने पास रखे देसी रिवाल्वर से पुलिस टीम पर फायर किया। जिससे डी एसपी के ड्राइवर साइट के ग्लास में गोली लगी और ग्लास चकनाचूर हो गया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें आरोपी अमित जोश के ऊपर फायर खोल दिया। दोनों तरफ से शाम लगभग 5:00 बजे गोली चली । पुलिस ने घेर कर कई राउंड फायर कर एनकाउंटर में आरोपी अमित जोश को ढेर कर दिया है। पुलिस ने बताया कि बाइक पर दो लोग सवार थे ,जिसमें अमित जोश मर गया और दूसरा आरोपी बाइक सहित फरार हो गया है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। जयंती स्टेडियम के पीछे जंगल झाड़ी नुमा में सभी आला अधिकारी पहुंच चुके हैं और खोज बिन में जुटे हुए है।क्राइम ब्रांच के डीएसपी हम प्रकाश नायक की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, सी एस पी सत्य प्रकाश तिवारी तिवारी सहित सभी अधिकारी व पुलिस कर्मचारी मौजूद हैं। जिले में यह दूसरा एनकाउंटर है। इससे शहर में कटरबाजी चाकूबजी,p दादागिरी ,हत्या करने वालों में पुलिस का खौफ नजर आएगा। नहीं तो आम इंसान रात और दिन में निकलने से डरने लगा था। चारों ओर क्राइम के मामले से लोग परेशान थे।
एनकाउंटर में मारा गया: थाने में 35 केश , 10000 इनाम,,, टाउनशिप वालों का गुंडा,,, जिले का यह दूसरा एनकाउंटर
 
            Chhattisgarh no.1 News Portal
        
				                    Leave a comment
				            
            


 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
        