भिलाई 1 नवंबर 2024 राज्य स्थापना दिवस। नगर पालिक निगम भिलाई के जोन क्रमांक 3 मे कार्यरत कर्मचारी केशव सोनारे अक्टूबर माहांत मे सेवानिवृत हुए, इस उपलक्ष्य मे उनके सम्मान मे जोन 3 कार्यालय मे विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जोन अध्यक्ष जलंधर सिंह, जोन आयुक्त अजय राजपूत, सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम, राजकुमार जायसवाल, बी. राजू पार्षद प्रतिनिधि सहित राजस्व विभाग जोन क्रमांक 3 के कर्मचारीगण उपस्थित थे।समारोह को संबोधित करते हुए जोन क्रमांक 3 के जोन आयुक्त अजय राजपूत ने कहा कि कर्मचारी जब सेवानिवृत हो जाता है तब भी उनके साथ पूर्व की भांति सम्मानजनक व्यवहार कर अंतिम भुगतान संबंधी उनके सभी कार्य समय पर संपादित किये जाने चाहिए। जोन अध्यक्ष जलंधर सिंह ने कहा कि सोनारे जी एक अच्छे जुझारू और मिलनसार व्यक्ति रहे है रिटायर्मेंट के बाद वे परिवार को भरपूर समय दे और सुखमय जीवन व्यतीत करे। सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम ने कहा कि श्री सोनारे जी का सहज सरल व्यक्तित्व और सजगता पूर्ण स्पष्ट कार्यशैली सदैव कर्मचारी साथियो मे याद की जाती रहेगी। श्री जायसवाल व श्री राजू ने उनके 34 वर्ष के कार्यकाल को प्रेरक बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाये की। अंत मे श्री सोनारे ने कहा कि दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर मेरा रिटायर्मेंट हो रहा है जो कि बहुत सुखद अनुभव है, तत्कालीन साडा और वर्तमान निगम मे की गई 34 वर्ष की सेवा के दौरान सभी अधिकारियो व कर्मचारी साथियो का भरपूर सहयोग मिला जो मुझे हमेशा सक्रिय रहने के लिए प्रेरित करता रहेगा, उन्होने अपनी सेवा अवधि के दौरान किसी प्रकार की भूल चूक के लिए क्षमा याचना भी की। समारोह मे श्री सोनारे का पुष्पहार व पुष्पगुच्छ से स्वागत कर उन्हे स्मृति चिन्ह के रूप मे टाइटन की घड़ी प्रदान की गई। अंत मे सम्मान भोज का आयोजन कर मिठाई का वितरण भी किया गया। समारोह मे रोहित यादव, अरविंद शुक्ला, मोहन यादव, रामसाय पारकर, दुर्गा माधव पाढी, अनिल देशमुख, जयंत मेश्राम, कुलदीप रोशन, दिनेश चौहान, लक्ष्मी, शारदा, मनीष, हर्ष सोनारे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप रोशन ने और आभार प्रदर्शन रोहित यादव ने किया।
निगम की सेवा मे साथियो का सहयोग हमेशा सक्रिय रहने प्रेरित करता रहेगा : केशव सोनारे,,,,,सेवानिवृत्ति के पश्चात भी कर्मचारी का सम्मान कर उसके कार्य किये जाये
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment