भिलाई तीन 20 सितंबर 2024। पंडवानी गायिका पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित तीजन बाई की तबीयत नाजुक हो गई है। कलेक्टर ने तत्काल डॉक्टर को आदेश इलाज के लिए निर्देशित किए हैं। उम्र की वज़ह से विभिन्न रोगो से पंडवानी गायिका जूझ रही है। कलेक्टर व जिला प्रशासन के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी ने उनकी स्वास्थ्य की देखभाल एंव जांच के लिए चिकित्सक दल की ड्यूटी लगाई है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी ने गनियारी पहुंच कर तीजन बाई का स्वास्थ्य परीक्षण किया है। ज्ञात हो कि गत वर्ष जुलाई 2023 में बीमार हुई थी, तत्कालीन खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 की चिकित्सकों की टीम लगाकर उनका 15दिनो तक उपचार कराया। उस समय संविदा कर्मी हड़ताल पर थे तब 5दिन प्रायवेट फिजियोथैरेपिस्ट मोहम्मद इमरान चरोदा की सेवाएं ली गई थी। उसके बाद तीजन बाई के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ था। इस समय भी कमजोरी,वात,बदन दर्द और अर्थराइटिस, बी पी शुगर से पीड़ित हैं। सुबह शाम स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ जांच कर रही है।हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।
पंडवानी गायिका तीजन बाई की हालत नाजुक,लगातार डॉक्टर कर रहे हैं इलाज,,,,,कलेक्टर ने दिए आदेश
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment