दुर्ग। 17 सितंबर, 2024, (सीजी संदेश) : विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव ने शहर वासियों को शुभकामनायें दी। शहर विधानसभा क्षेत्र में विश्वकर्मा जयंती समारोह में उपस्थित होकर आशीर्वाद प्राप्त किये। उन्होंने कहा की विश्वकर्मा ही दुनिया के पहले शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर थे। जब ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की तो उसे सजाने-संवारने का काम विश्वकर्मा जी ने ही किया।
विधायक गजेंद्र यादव ने आज विश्कर्मा जयंती पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में दो महत्वपूर्ण घोषणा की प्रसंशा किये। अब प्रदेशभर में श्रमिकों को पांच रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। इसके लिये राज्यभर में अन्नपूर्णा दाल-भात केंद्र खोले जायेंगे। दूसरी सौगात के रूप में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए ‘अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना’ शुरू करने की घोषणा की है|



 
             
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
        