भिलाई 15 सितंबर 2024। एससी एसटी संयुक्त संघर्ष मोर्चा भिलाई दुर्ग की बैठक हुई ।आरक्षण बचाओ रैली की समीक्षा बैठक गुरु घासीदास सेवा समिति के अध्यक्ष आर डी देशलहरा की अध्यक्षता मे डा.बाबासाहेब आम्बेडकर भवन सेक्टर 6 मे संपन्न हुई। बैठक मे विनोद वासनिक द्वारा आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। जिसे उपस्थित सदस्यो द्वारा सर्व सम्मति से स्वीकृत कर रैली के शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संचालन व संपादन हेतु नेतृत्व कर्ताओ की कार्य शैली की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। बैठक मे आरक्षण संबंधी विषयो पर भी चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए श्री देशलहरा ने कहा कि डा.बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर द्वारा संविधान मे प्रदत आरक्षण हमारा संवैधानिक अधिकार है और हम इसे लेकर ही रहेंगे। श्री मंडावी ने कहा कि एससी एसटी वर्ग के संवैधानिक अधिकारो का हनन हम कतई बर्दाश्त नही करेंगे, हम एकजुट होकर सड़क से संसद तक की लड़ाई लड़ेंगे। बैठक का संचालन कर रहे अनिल मेश्राम ने कहा कि आरक्षण के कारण ही अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग राजनीतिक व प्रशासनिक क्षेत्र मे स्थापित हो पाया था जिसे निजीकरण और सुप्रीम कोर्ट के ज़रिए खत्म करने का षड्यंत्र केन्द्र सरकार द्वारा किया जा रहा है, हमे सजग होकर एकजुटता के साथ अपने अस्तित्व की रक्षा करनी होगी। बैठक को सुनिल रामटेके, किशन मानकर, शोभराय ठाकुर, आनंद रामटेके, चंद्रिका रावत, शांतिलाल मिर्चे, विजय कश्यप ने कहा कि 1950 के पहले का समाज और परिस्थिति और वर्तमान सामाजिक परिस्थिति का आंकलन करे तो महिलाओ का विकास सबसे बड़े परिवर्तन के रूप मे सामने आया है, संवैधानिक शक्ति से नारी सशक्त होकर आज देश के सर्वोच्च पद पर विराजमान हुई है, हमे इसे बरकरार रखने संघर्षशील बनना पड़ेगा। बैठक मे बाबूलाल उईके, कृष्णा बंसोडकर, अरुण वैद्य, बालाराम कोलते, मनोहर डोंगरे, रामचंद्र ध्रुव सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। बैठक के अंत मे सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता व्यास नारायण कुर्रे, भीमराव वाहने व देवेन्द्र वासनिक के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर ऋद्धाजंलि अर्पित की गई।
आरक्षण हमारा संवैधानिक अधिकार है इसे हम लेकर रहेंगे : आर डी देशलहरा,,,,एससी एसटी वर्ग के अधिकारो का हनन बर्दाश्त नही करेंगे – गीतालाल मंडावी

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment