भिलाई 5 सितंबर 2024। समाज सेवा के क्षेत्र में हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी का अपना ही पूरे छत्तीसगढ़ में एक अलग ही पहचान और नाम है। सामाजिक सरोकार रखते हुए सभी का सेवा भाव रखकर मदद की जाती है।
आज कैंप एक स्थित गुरुद्वारा में हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक और अध्यक्ष भिलाई ट्रक ट्रेलर संगठन के सभी सदस्यों के द्वारा भवन निर्माण सामग्री मिक्सर मशीन में डालकर अपनी मजदूरी कर सहयोग प्रदान किया गया। नवनिर्मित गुरूद्वारे का कार्य तेज गति से चल रहा है। आज पहले छत की ढलाई की अरदास में जहां एक ओर सिक्ख समाज की पूरी तंगत शामिल हुई।वही दूसरी ओर एचटीसी कंपनी के युवा डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह, महासचिव मलकीत सिंह लल्लू , संरक्षक महेंद्र सिंह पप्प्पी ,
ट्रंासपोर्टर मिन्ने भाई, समाजसेवी प्रभुनाथ मिश्रा, भाजपा नेता राजेन्द्र अरोरा, सहित बड़ी संख्या में गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधक युवा साथी व माता बहनों ने अपना श्रम दान दिए हैं। श्रमदान में एचटीसी के इंद्रजीत सिंह व मलकीत सिंह ने गुरूद्वारा में माथा टेका फिर श्रमदान करने के लिए आगे बढ़ गए उन्होंने कहा कि इसके अलावा हर प्रकार के संभव मदद भी दी जवेगी । गुरु के दरबार में सभी एक बराबर है। जिससे जैसा मदद बनता है हर कोई श्रम करने के लिए आतुर रहते है।