भिलाई। 03 सितंबर, 2024, (सीजी संदेश) : खान-पान का जीवन में बड़ा महत्व है अच्छा खान-पान पौष्टिक आहार भोजन में शामिल करने से कुपोषण से बचाव का कारण है उक्त बातें पोषण माह अंतर्गत टीकाकरण सत्र में आई गर्भवती माताओं, शिशुवती माताओं बीईटीओ स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने जागरूकता अभियान की शुरुआत में बताई छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 01 से 30 सितंबर तक पोषण माह अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी व जिला टीकाकरण अभियान अधिकारी डॉ दिव्या श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विभिन्न तिथियों में हेल्थ एंड वेलेंस सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओर फील्ड के मैदानी अमले को कार्यक्रम दिया गया है बी ई टी ओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया गर्भवती माताओं ओर शिशुवती माताओं को आयरन फोलिक एसिड टेबलेट स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क दिया जाता है किशोर किशोरी बालिकाओं छात्रों को एनीमिया से बचाने स्कूलों में सप्ताहिक विप्स टेबलेट को दिया जाता है डा भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि पूरे माह अलग-अलग कार्यक्रम संचालित करके पोषण के महत्व को समझते हुए उसके प्रति जागरूक किया जाएगा आर एम ए श्रीमती प्रज्ञा कुशवाहा ने बताया कि महिला ओर बालिकाओं में एनीमिया ख़ून की कमी का कारण अच्छा पौष्टिक आहार भोजन नहीं लेना है बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में गोद भराई, हेल्थ एंड वेलेंस सेंटर में रक्त की जांच, समुदाय में अच्छा भोजन खान पान पर चर्चा, जागरूकता रैली के माध्यम से पूरे माह पोषण आहार माह में कुपोषण से बचाव, कुपोषण से गंभीर बीमारी आदि को मनाया जाएगा कुपोषण से बचाव में घरेलू उपाय में हरी पत्तेदार सब्जियों, मूंगा, पालक, सोयाबीन, मूंगफली और गुड के साथ मौसमी फल को भोजन में सम्मिलित करना चाहिए कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास श्रीमती पी स्वामी श्रीमती उषा वर्मा श्रीमती वेगु गवेल श्रीमती संध्या वर्मा, वर्षा सुल्लेरे, शांता पाटिल देवीला चंद्राकर राज विजय लक्ष्मी अनसुईया साहू, लीलावती बंजारे उपस्थित रहे।