भिलाई तीन 21 अगस्त 2024। सर्व समाज के द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया था । इसका मिलाजूला असर शहर में रहा है।भिलाई चरोदा निगम क्षेत्र में समाजसेवक ने घूम घूम कर भिलाई चरोदा के व्यापारिक प्रतिष्ठान को बंद कराए और स्वास्थ्य सेवाएं को छोड़कर सभी से अपील की गई। गौरतलब हो कि भारतत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अपने संविधान में एससी, एसटी, ओबीसी को जो हक दिया है उसे माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा द्वारा एससी एसटी ओबीसी क्या आरक्षण में जो छेड़छाड़ अथवा कटौती की गई और केंद्र सरकार द्वारा लैटरल एंट्री के नियम के अनुसार आरक्षण को धीरे-धीरे खत्म करने की साजिश रची जा रही है उनके खिलाफ सर्व समाज उठ खड़ा हुआ है। इनकेअलावा सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण में क्रीमी लेयर व्यवस्था की है उनके खिलाफ कॉलेजियम प्रणाली के खिलाफ एससी एसटी ओबीसी के के साथ अत्याचार होने वाले खिलाफ यह बंद रखा गया था। इस बंद के कार्यक्रम में भिलाई चरोदा सर्व समाज में प्रमुख सुप्रिय टेम्भूरकर (आनंद), बौद्ध समाज के अध्यक्ष लोकेश रंगारी, भिलाई 3 बौद्ध समाज के अध्यक्ष शेखर पाटील, सतनामी समाज के प्रमुख ओनी महिलागं,चरोदा भिलाई के आदिवासी समाज के प्रमुख एवं छत्तीसगढ़ राज्य तांती ततवा कल्याण समिति प्रमुख विनोद कुमार और साथ ही साथ सर्व समाज की कई महिला शामिल हुई है।