भिलाई। 19 अगस्त, 2024, (सीजी संदेश) : केन्द्र सरकार द्वारा मार्च 2018 मे सुप्रीम कोर्ट के ज़रिए एससी एसटी एक्ट को निष्प्रभावी करने संबंधी लिये गये निर्णय के खिलाफ 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद का एतिहासिक आंदोलन हुआ था, उसी तर्ज पर केन्द्र सरकार द्वारा पुनः सुप्रीम कोर्ट को जरिया बनाकर आरक्षण मे क्रीमीलेयर के विरूद्ध निर्णय पारित कराया गया है। केन्द्र सरकार की इस साजिश के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर 21 अगस्त 2024 को भारत बंद का एलान किया गया है जिसे सफल बनाने हेतु दुर्ग जिले मे एससी एसटी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले भारत बंद का आह्वान कर इसे सफल बनाने की अपील के साथ भिलाई दुर्ग मे विशाल रैली का आयोजन 21 अगस्त 2024 को किया गया है, जो सतनाम भवन सेक्टर 6 मे एकत्र होकर सुपेला चौक, नेहरू नगर चौक, मालवीय चौक होते हुए पटेल चौक से जाकर जिला प्रशासन दुर्ग को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा जायेगा।
पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए एससी एसटी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयोजक सदस्यो ने कहा कि डा. बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर द्वारा सामाजिक विषमता के विरूद्ध लड़ाई लड़ते हुए संवैधानिक आरक्षण जाति को दिया गया था ना कि संपन्नता या विपन्नता को। एससी एसटी का सदस्य आईएएस, आईपीएस, सांसद व विधायक होने के बाद भी उसे भारत मे सामाजिक समानता का अधिकार प्राप्त नही हो पाया है और जब तक देश मे सामाजिक समानता स्थापित नही हो जाती तब तक एससी एसटी के सभी तबके को आरक्षण का अधिकार मिलना ही चाहिए, क्योकि भारत के विभिन्न राज्यो मे आज भी जातिगत आधार पर भेदभाव व अत्याचार हो रहे है। उच्च पदो पर आसीन एससी एसटी के अधिकारियो के साथ भी भेदभाव बरकरार है। यहा तक कि राजनीतिक क्षेत्रो मे भी एससी एसटी के जन प्रतिनिधियो के साथ भेदभाव कर उनकी अनदेखी की जाती है और उन्हे सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए मुख्य पदो पर नियुक्त कर सिर्फ उनका इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए आरक्षण को वर्गीकृत ना कर यथावत रखे जाने की मांग हम केन्द्र सरकार के जरिए सुप्रीम कोर्ट से करते है। और बार बार इसी प्रकार एससी एसटी के वर्गो को परेशान किया जाता रहा तो वर्तमान केंद्र सरकार के विरूद्ध जोरदार देश व्यापी आंदोलन कर कानून व्यवस्था भी प्रभावित की जायेगी। 21 अगस्त का आंदोलन तो सिर्फ चेतावनी होगी। मोर्चा के संयोजक सदस्यो द्वारा सभी व्यापारी बंधुओ, व्यवसायिक संगठनो से भारत बंद को सफल बनाने मे सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है तथा एससी एसटी के सभी अधिकारी कर्मचारियो से 21 अगस्त 2024 को अवकाश लेकर व सभी सामाजिक बंधुओ से एकजुट होकर भारत बंद के आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया है।