भिलाई। 16 अगस्त, 2024, (सीजी संदेश) : भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के बीएड छात्राओ द्वारा समर्पण के अन्तर्गत सेक्टर-2 स्थित “आस्था वृद्धाश्रम “में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संध्या मदन मोहन ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि हमारे महाविद्यालय के बीएड़ विभाग द्वारा समर्पण कई वर्षों से निरंतर योगदान देता रहा है जिससे हमारे छात्राओ में समाज सेवा की भावना जागृत होती है । साथ ही शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. मोहना सुशांत पंडित ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में समर्पण का महत्वपूर्ण योगदान रहता हैं। जिससे विद्यार्थियों में ‘सेवा भाव’ जागृत होती है। तथा नैतिक मूल्यों का भी विकास होता हैं। सही मायनों में ‘मानव -सेवा ‘ ही ‘माधव -सेवा ‘ हैं। शिक्षा विभाग द्वारा विगत् 11 वर्षों से समर्पण बैनर के तहत् यह कार्य किया जा रहा है। महाविद्यालय में ध्वजारोहण के उपरांत छात्रायें सेक्टर -2 स्थित आस्था वृद्धाश्रम पहुँचे तथा वहाँ बुजुर्गों को राशन, फल एवं दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं डॉ. हेमलता सिदार, डॉ. भावना चौहान , आशा आर्य आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम की कार्यप्रभारी सहायक प्राध्यापिका नाज़नीन बेग थीं। तथा बीएड तृतीय सेमेस्टर से लक्ष्मी सिंह,अभिलाषा ,संगीता, ख़ुशबू, निमिषा, आरती, तरनजीत कौर, नीता साहू, आँचल, मेघा ठाकुर और दिव्या खैरवार आदि का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा एवं बीएड की अन्य छात्राओं का भी सहयोग रहा।