भिलाई। 16 अगस्त, 2024, (सीजी संदेश) : जनता शिक्षण समिति द्वारा संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं जनता इंग्लिश मीडियम स्कूल गांधी चौक कैंप 2 भिलाई में 78 वा स्वतंत्रता दिवस जनता शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ एस द्विवेदी की मुख्य अतिथि दिवस जनता शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ एस दीदी के मुख्य अतिथि एवं जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सी,पी, चौधरी की अध्यक्षता में गरिमामय समारोह में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के तेल चित्रों पर माल्यार्पण करने के पश्चात झंडा रोहण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान संपन्न हुआ।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर द्विवेदी ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई है हमारा और आप सबका कर्तव्य है कि यह स्वतंत्रता बरकरार रखने के लिए राष्ट्रभक्त बने उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के स्वतंत्रता नहीं है शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों को संपूर्ण पाठ्यक्रम के साथ सामाजिक ज्ञान भी प्रदान करें तथा बच्चों से कहा कि वह पूरी ईमानदारी से पाठ्यक्रम का अध्ययन के साथ-साथ शारीरिक गतिविधियों हेतु खेलकूद पर भी अपनी रुचि रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री चौधरी ने सभी को 78 में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं बधाई देते हुए शिक्षण व्यवस्था को वैज्ञानिक रूप से संचालित करने का आह्वान किया प्राचार्य ने बताया कि यह विद्यालय 60 वर्ष पूर्ण कर रहा है इस विद्यालय से पढ़कर निकल अनेक छात्र-छात्राएं आज देश के विभिन्न स्थानों पर उच्च पदों पर कार्य कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह का संचालन उप प्राचार्य अरुण कुमार ने किया तथा आभार प्रदर्शन जनता इंग्लिश मीडियम स्कूल की एडमिनिस्ट्रेट्स श्रीमती नीलिमा अवस्थी ने व्यक्त किया।स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडारोहण के पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के पश्चात समस्त छात्राओं को मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य अरुण कुमार जनता इंग्लिश मीडियम स्कूल की हेडमिस्ट्रेस श्रीमती नीलिमा अवस्थी शिक्षक गण कमलेश सिंह टी एन पांडे , कुमारी रेणुका जघेल ,कुमारी मोमिन, कुमारी नेहा, कुमारी प्राची, संस्था के हेड क्लर्क श्रीजीत नारायण मिश्रा अकाउंटेंट विनोद काप्से, कुमारी भुवनेश्वरी ,कुमारी नूरजहां ,श्रीमती सीमा देवांगन सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी आशीष यादव विद्यालय के अरुण द्विवेदी सहित छात्राओं के पालक गण तथा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
।